उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बेटे ने अपने 45 वर्षीय पिता को चाकू मार दिया. बेटे ने यह खौफनाक कदम अपने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उठाया.
यह घटना मुजफ्फरनगर के समोली गांव की है. विकास अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता है. उसके पिता को शराब पीने की आदत है. जिससे विकास का पूरा परिवार परेशान रहता है. इसी आदत के चलते विकास ने एक दिन अपने पिता को चेतावनी भी दी थी.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर रात विकास के पिता अपने दोस्तों के साथ घर पर ही शराब पी रहे थे. तभी विकास वहां पहुंचा और पिता को शराब पीते देख वह आपा खो बैठा. उसने बिना कुछ सोचे समझे तेजधार चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया.
चाकू लगते ही विकास के पिता खून से लथपथ होकर गिर पड़े. इसक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद विकास ने ही घायल पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया. और उसके बाद वह फरार हो गया.
पुलिस को अस्पताल के माध्यम से ही मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की पूरी जानकारी ली. अब पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.