scorecardresearch
 

रोहतक में 'निर्भया कांड': कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाहिर की नाराजगी

हरियाणा के रोहतक जिले में एक लड़की के साथ गैंगरेप और बेरहमी से किए गए कत्ल की वारदात पर अब राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटना पर जताई नाराजगी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटना पर जताई नाराजगी

Advertisement

हरियाणा के रोहतक जिले में एक लड़की के साथ गैंगरेप और बेरहमी से किए गए कत्ल की वारदात पर अब राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है.

सोनिया गांधी ने इस जघन्य गैंगरेप और हत्या पर नाराजगी जाहिर की. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने ट्वीट किया, '1 और निर्भया..1 और जिन्दगी बर्बाद हो गई. महिलाओं के खिलाफ अपराध कब रुकेगा? अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटका दिया जाए.'

9 मई की है यह वारदात
गौरतलब है कि निर्भया की याद दिलाने वाली यह वारदात बीते 9 मई की है. 20 वर्षीय युवती काम से वापस घर लौट रही थी. सुमित और विकास नामक दो युवक उसे किडनैप कर रोहतक आईएमटी इलाके के पीछे पार्श्वनाथ कॉलोनी ले गए. पीड़िता के साथ तीन दिनों तक गैंगरेप किया गया और फिर तेज धार हथियार से उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया.

Advertisement

गुप्तांग में नुकीली चीज से वार
फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मानें तो पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीजों से वार किया गया है. पीड़िता की पहचान छुपाने के लिए दोनों हैवानों ने उसके सिर को पत्थरों से कुचल दिया. जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके सिर पर कई बार गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

कातिलों को दी जाए फांसी की सजा
मृतका की मां ने कहा कि उनकी बेटी के कातिलों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, आरोपियों ने इतना घिनौना कृत्य किया है कि वह उन्हें अपने हाथों से सजा देना चाहती हैं. उनका कहना था कि आज बेटी पैदा करना अपराध है. सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा तो दे रही है, लेकिन उन्हीं बेटियों को सुरक्षित भविष्य नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
Advertisement