हरियाणा के रोहतक जिले में एक लड़की के साथ गैंगरेप और बेरहमी से किए गए कत्ल की वारदात पर अब राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है.
सोनिया गांधी ने इस जघन्य गैंगरेप और हत्या पर नाराजगी जाहिर की. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने ट्वीट किया, '1 और निर्भया..1 और जिन्दगी बर्बाद हो गई. महिलाओं के खिलाफ अपराध कब रुकेगा? अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटका दिया जाए.'
Smt. Sonia Gandhi has expressed deep shock & outrage over brutal gang rape, murder & mutilation of body of a young girl in Rohtak, Haryana
— INC India (@INCIndia) May 13, 2017
1 more Nirbhaya. 1 more life destroyed. We r failing r daughters. When wil crime against women end? Perpetrators shud b hanged immediately! https://t.co/YtMachrrkE
— Swati Jai Hind (@SwatiJaiHind) May 13, 2017
9 मई की है यह वारदात
गौरतलब है कि निर्भया की याद दिलाने वाली यह वारदात बीते 9 मई की है. 20 वर्षीय युवती काम से वापस घर लौट रही थी. सुमित और विकास नामक दो युवक उसे किडनैप कर रोहतक आईएमटी इलाके के पीछे पार्श्वनाथ कॉलोनी ले गए. पीड़िता के साथ तीन दिनों तक गैंगरेप किया गया और फिर तेज धार हथियार से उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया.
गुप्तांग में नुकीली चीज से वार
फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मानें तो पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीजों से वार किया गया है. पीड़िता की पहचान छुपाने के लिए दोनों हैवानों ने उसके सिर को पत्थरों से कुचल दिया. जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके सिर पर कई बार गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
कातिलों को दी जाए फांसी की सजा
मृतका की मां ने कहा कि उनकी बेटी के कातिलों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, आरोपियों ने इतना घिनौना कृत्य किया है कि वह उन्हें अपने हाथों से सजा देना चाहती हैं. उनका कहना था कि आज बेटी पैदा करना अपराध है. सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा तो दे रही है, लेकिन उन्हीं बेटियों को सुरक्षित भविष्य नहीं मिल पा रहा है.