scorecardresearch
 

लेन देन के विवाद में दो भाईयों की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के सोनीपत जिले में लेन देन के विवाद के चलते दो चचेरे भाईयों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
हमलावरों ने विक्की और पवन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई
हमलावरों ने विक्की और पवन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई

हरियाणा के सोनीपत जिले में लेन देन के विवाद के चलते दो चचेरे भाईयों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

यह वारदात जिले के पिनाना गांव की है. यहां का रहने वाला 25 वर्षीय विक्की हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी था. वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था. एक दिन बाद ही उसकी पैरोल की अवधि समाप्त हो रही थी. उसका भैंसवाल गांव के निवासी रणजीत के साथ करीब 25 हजार रूपयों को लेकर विवाद चल रहा था.
 
शनिवार को रणजीत ने विक्की को फोन करके गांव पिनाना के बस स्टैंड पर बुलाया. विक्की अपने 27 वर्षीय चचेरे भाई पवन के साथ रणजीत के बुलावे पर गांव के बस स्टैंड पर चला गया. वहां जीप से आए रणजीत और उसके एक अन्य साथी ने अचानक विक्की और पवन पर ताबड़तोड गोलियां चला दी. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत गई.

हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद रणजीत और उसका साथी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर डीएसपी भारती डबास और एस.एफ.एल टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच के लिए नमूने जमा किए.

पुलिस ने विक्की और पवन के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement