scorecardresearch
 

'बहादुर बेटी' जल्‍द करने वाली थी अपने दोस्‍त से शादी!

दिल्ली में गैंग रेप का शिकार हुई युवती की जल्‍द शादी होने वाली थी, उसी युवक के साथ जो उस रात बस में उसके साथ था. लेकिन शादी से पहले ही दोनों की दुनिया उजड़ गई.

Advertisement
X

दिल्ली में गैंग रेप का शिकार हुई युवती की जल्‍द शादी होने वाली थी, उसी युवक के साथ जो उस रात बस में उसके साथ था. लेकिन शादी से पहले ही दोनों की दुनिया उजड़ गई.

Advertisement

करीबी दोस्‍तों की मानें तो शादी की तैयारियां भी जोरों पर थी. लेकिन उस रात की दरिंदगी ने शादी से पहले ही उसकी जिंदगी को खाक कर दिया. शादी कुछ महीनों में थी और इसे लेकर सभी उत्‍साहित थे. घर परिवार के लोग इसकी तैयारियों में जुटे हुए थे. रविवार को सिंगापुर से उसका शव लाने के बाद जल्‍दी उसका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया. परिवार के लोग भी सदमे में है किसी को अंदाजा भी नहीं था कि 16 दिसंबर को घर से निकली उनकी बेटी कभी लौटेगी ही नहीं.

उस रात वह साकेत से फिल्‍म देखकर घर लौट रही थी. रास्ते में एक बस में दरिंदों ने लड़की से गैंग रेप किया और लड़के को भी बहुत पीटा. इस घटना के बाद से लड़का भी सदमे में है.

Advertisement
Advertisement