साउथ-ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में हल्की सी बाइक टच हो जाने पर स्कॉर्पियो सवार 4-5 बदमाशों ने एक शख्स की लाठी, डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी. इस हादसे में युवक के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
दीपक नाम के शख्स की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई वह बेहोश होकर वहीं गिर गया. दरअसल दीपक अपनी मोटरसाइकिल से जैतपुर में अपने किसी दोस्त से घर जा रहा था. स्कूल रोड पर जाम की वजह से दीपक की मोटरसाइकिल एक स्कॉर्पियो से हल्की सी टच हो गई. बस फिर क्या था. स्कॉर्पियों में सवार 4-5 लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और गाड़ी से उतरकर पहले गाली-गलौज की और फिर डंडा निकालकर दीपक को बुरी तरह पीटने लगे.
इस दौरान एक डंडा दीपक के सिर पर लगा और वो बेहोश होकर सड़क पर ही गिर गया. स्कॉर्पियो सवार बदमाश दीपक को मरा हुआ समझकर सड़क पर पड़ा छोड गए. दीपक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उसके सिर और गर्दन में गंभीर चोटें लगी हैं.
बदमाशों की स्कॉर्पियों की तस्वीर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से स्कॉर्पियो सवार बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी हुई है. छोटी-छोटी बातों को लेकर जिस तरह लोग मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं, ये गुस्सा दिल्ली वालों की मानसिकता को लेकर सवाल खड़े करता है.