साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की आधी रात एक एनकाउंटर के बाद 4 शातिर लटेरों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, ये चारों एक करोड़ की लूट की साजिश रचने के बाद लाजपत नगर इलाके में रिंग रोड के पास इकट्ठे हुए थे और वहीं से चारों लूट के लिए निकलने वाले थे, लेकिन पुलिस ने लूट से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पकड़ में आए बदमाशों के पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल और 2 देसी तमंचे बरामद किए गए हैं. पुलिस को एक मुखबिर के जरिए पता लगा था कि 4 शातिर बदमाश जो कि कई वारदातों में शामिल रहे हैं, वे सभी एक करोड़ रुपये की लूट की साजिश रच रहे हैं और गुरुवार की रात लूट को अंजाम भी देंगे. इस जानकारी पर पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें खबर मिली कि 4 बदमाश लाजपत नगर के विनोबा पूरी मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद हैं.
एक चोर ने एसएचओ पर चलाई गोली
पुलिस के पास ये भी खबर थी कि आरोपी हथियार लिए हैं, इसलिए पुलिस की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस को 4 बदमाश जिनमें से 2 बाइक पर और 2 स्कूटी पर बैठे थे, वो नजर आए. पुलिस ने जैसे ही उन बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, तो चोरों ने पिस्टल निकाल ली. इनमें से एक ने एसएचओ लाजपत नगर को टारगेट कर एक गोली भी चला दी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बाद में पुलिस ने चारों को मौके से ही पकड़ लिया. चारों की पहचान टीपू सुल्तान, इस्माइल, जाकिर और छोटू के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, इस गैंग की अब तक 7 मामलों में शामिल होने की जानकारी मिली है. इनके पास से लूट के 14 मोबाइल फोन मिले हैं.
पूछताछ में टीपू सुल्तान ने पुलिस को बताया कि उन्हें 2 दिन पहले जानकारी मिली थी कि एक व्यापारी के पास घर में एक करोड़ रुपये हैं, जब जानकारी पुख्ता हो गई तो आरोपियों ने गुरुवार की रात लूट की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस को भनक लग गई और 4 बदमाश धरे गए.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें