यूपी के सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक सपा नेता के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि सहारनपुर के न्यू आवास विकास कालोनी में एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त सपा नेता गफूर प्रधान के चचेरे भाई हारून (23) के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.