scorecardresearch
 

सुल्तानपुर में सपा नेता की हत्या, नाराज भीड़ ने थाने में की आगजनी

यूपी के सुल्तानपुर में बुधवार को समाजवादी पार्टी नेता और क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या किए जाने से नाराज लोगों ने पुलिस चौकी में आगजनी की है. बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी नेता और क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या.
समाजवादी पार्टी नेता और क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या.

यूपी के सुल्तानपुर में बुधवार को समाजवादी पार्टी नेता और क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या किए जाने से नाराज लोगों ने पुलिस चौकी में आगजनी की है. बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सपा नेता जमील अहमद (53) की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के पीछे रंजिश बताई जाती है. केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने वलीपुर पुलिस चौकी पहुंचकर उसके एक छप्पर और मोटरसाइकिल में आग लगा दी. भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. मौके पर नौ थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement