यूपी के कानपुर देहात में सपा जिला अध्यक्ष के बेटे द्वारा पिटाई से आंदोलित एआरटीओ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को हमीरपुर में सपा विधायक के बेटे ने जिला परिषद के बैरियर के तीन कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद असलहा लहराते हुए अपने साथियों के साथ भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, सपा के हमीरपुर के सदर विधायक शिव चरण प्रजापति के बेटे अलोक प्रजापति ने अपने असलहाधारी गुर्गों के साथ मिलकर जिला परिषद के बैरियर के तीन कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले. वे बैरियर कर्मियों द्वारा वाहन शुल्क मांगने से नाराज हो गए थे. आरोप है कि उनके द्वारा अवैध खनन कर लाई जा रही गाड़ियों को पास किया जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक, बैरियर कर्मियों ने शिकायत की है कि वे विधायके बेटे से जब वाहन शुल्क मांगे, तो नाराज हो उठा. उसने अपने गुर्गों के साथ उन पर हमला बोल दिया. इस घटना में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर विधायक के बेटे सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच हो रही है.