scorecardresearch
 

यूपीः सपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बदमाशों ने एक मंत्री के यहां नौकरी करने वाले एक सपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात उस वक्त हुई जब वो अपने खेत पर किसी से काम से गया था.

Advertisement
X
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बदमाशों ने एक मंत्री के यहां नौकरी करने वाले एक सपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात उस वक्त हुई जब वो अपने खेत पर किसी से काम से गया था.

हत्या की यह वारदात बाराबंकी जिले के थाना बदोसराय इलाके में हुई. जहां भवानीपुर में मुकेश यादव अपने परिवार के साथ रहता था. वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था और कृषि राज्यमंत्री राजा राजीव कुमार सिंह के यहां काम करता था. मुकेश शनिवार की सुबह किसी काम से अपने खेत में गया था.

इसी दौरान वहां कुछ अज्ञात हमलावर पहुंचे और उन्होंने मुकेश यादव पर बम से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने मुकेश को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

Advertisement

घटना के बाद मुकेश के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए. मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि जब वो खेत पर पंहुचा तो पिता घायल अवस्था में थे, उन्होंने हमला करने वाले तीन लोगों के नाम बताएं. परिजनों ने बताया कि मृतक का ज़मीन को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement