उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बदमाशों ने एक मंत्री के यहां नौकरी करने वाले एक सपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात उस वक्त हुई जब वो अपने खेत पर किसी से काम से गया था.
हत्या की यह वारदात बाराबंकी जिले के थाना बदोसराय इलाके में हुई. जहां भवानीपुर में मुकेश यादव अपने परिवार के साथ रहता था. वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था और कृषि राज्यमंत्री राजा राजीव कुमार सिंह के यहां काम करता था. मुकेश शनिवार की सुबह किसी काम से अपने खेत में गया था.
इसी दौरान वहां कुछ अज्ञात हमलावर पहुंचे और उन्होंने मुकेश यादव पर बम से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने मुकेश को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद मुकेश के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए. मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि जब वो खेत पर पंहुचा तो पिता घायल अवस्था में थे, उन्होंने हमला करने वाले तीन लोगों के नाम बताएं. परिजनों ने बताया कि मृतक का ज़मीन को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.