scorecardresearch
 

दाऊद की साजिश को पुलिस के स्पेशल सेल ने किया था नाकाम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दाऊद के प्लान के बारे में जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम ने उसके जानी दुश्मन छोटा राजन और स्वामी चक्रपाणि को मारने की साजिश रची थी.

Advertisement
X
दाऊद के निशाने पर थे उसकी कार जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि
दाऊद के निशाने पर थे उसकी कार जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दाऊद के प्लान के बारे में जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम ने उसके जानी दुश्मन छोटा राजन और स्वामी चक्रपाणि को मारने की साजिश रची थी. छोटा शकील दिल्ली में बैठे अपने गुर्गों के जरिए इस वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही चार बदमाशों को स्पेशल सेल ने धर दबोचा.

स्पेशल सेल ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया है कि दाउद और छोटा शकील ने छोटा राजन और हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि को मारने की सुपारी दी थी. दाउद के साथ छोटा राजन की दुश्मनी कोई नई नहीं है. वहीं स्वामी चक्रपाणि दाउद के दुश्मनों की फेहरिस्त में तब शामिल हुए, जब उन्होंने दाउद की नीलाम की जा रही कार को खरीद जला दिया था.

Advertisement

चार्जशीट में बताया गया है कि छोटा शकील ने दिल्ली में बैठे अपने गुर्गों से बातचीत के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया था. वहीं छोटा शकील ने पकड़े गए आरोपी जुनैद के अकाउंट में एक लाख रूपये बतौर सुपारी की रकम भी भिजवाई थी. जेल में बंद छोटा राजन को मारना तो आसान नहीं था, इसलिए उनका पहला टारगेट स्वामी चक्रपाणि थे. चारों युवक तैयार थे, हथियार खरीदा जा चुका था.

इससे पहले की आरोपी स्वामी चक्रपाणि को टारगेट को कर पाते, स्पेशल सेल ने चारों को रंगे हाथों दबोच डी-कंपनी के प्लान को नाकाम कर दिया. फिलहाल पुलिस ने स्वामी को सुरक्षा मुहैया करवा दी है. स्पेशल सेल ने चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि दाउद और छोटा शकील अब भी स्वामी को मारने की साजिश रच रहे हैं.

बदला और सांप्रदायिक दंगा फैलाने की थी साजिश
सूत्र बताते हैं कि शकील का प्लान दाऊद की कार जलाने का बदला लेने के साथ ही स्वामी को मारकर सांप्रदायिक दंगे को हवा देने की भी थी. बताया जाता है कि इसके पीछे आईएसआई का भी हाथ है. पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी चाहती है कि हिंदुस्तान में कुछ ऐसा किया जाए कि दंगा भड़के.

32 हजार रुपये में खरीदी थी कार
बता दें कि दिसंबर 2015 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सामान की नीलामी में खरीदी गई कार को गाजियाबाद में जला दिया गया था. आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताने के लिए हिंदू महासभा ने ऐसा किया था. इस संगठन ने 9 दिसंबर को मुंबई में हुई नीलामी में 32 हजार रुपये में दाउद की कार को खरीदा था. स्वामी चक्रपाणि अखि‍ल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करते हैं, जबकि वह राम जन्मभूमि मामले में याचिकाकर्ता भी हैं.

Advertisement

आज तक ने किया था खुलासा
गौरतलब है कि 'आज तक' ने पहले भी डी-कंपनी के इस प्लान का खुलासा करते हुए बताया था कि कैसे गुजरात के भरूच में बीजेपी के दो नेताओं की हत्या करवाई गई. इस मामले में एनआईए पहले ही चार्जशीट दाखि‍ल कर चुका हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement