गुजरात के भुज में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने फर्जी लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के सरगना को धर दबोचा. स्थानीय व्यापारी कांतिलाल स्वरुपचंद बोरा ही इस गिरोह का सरगना था. टीम ने गुरुवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसओजी की टीम ने कांतिलाल के पास से 5 लाइसेंस के दस्तावेज बरामद किए हैं. वहीं टीम को आरोपी कांतिलाल के पास से 20 से ज्यादा सैन्य लाइसेंस (पीले लाइसेंस) भी बरामद हुए हैं. दरअसल कांतिलाल लाइसेंस प्रक्रिया के जल्दी निपटाने के चक्कर में सैन्य दस्तावेजों की मदद से फर्जी लाइसेंस बनाता था.
एसओजी की टीम को आरोपी द्वारा अभी तक 5 लाइसेंस बनाए जाने के पुख्ता सबूत मिले हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी इसकी गहराई से जांच कर रही है. एजेंसी को इस रैकेट में कई और लोगों के शामिल होने की भी उम्मीद है. एजेंसी जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.