ओडिशा में रेलवे पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. यहां रेलवे पुलिस ने चोरी के आरोप में एक विकलांग की लात-घूंसों से पिटाई की.
मामला ओडिशा के बालासोर स्थित रेलवे स्टेशन का है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 3 जनवरी का है. वीडियो में दिख रहे रेलवे पुलिस के जवान विकलांग को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया था, जिसके बाद इस विकलांग शख्स पर चोरी का आरोप लगा था.
#WATCH Specially abled man thrashed by Railway Police in Balasore(Odisha) for allegedly stealing a mobile phone (3.1.17) pic.twitter.com/niiqNo3gAV
— ANI (@ANI_news) January 8, 2017
समाचार एजेंसी ANI ने ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुना जा सकता है कि पुलिस इस शख्स को मारते हुए मोबाइल के बारे में पूछ रही है. फिलहाल रेलवे पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.