scorecardresearch
 

नेशनल हेराल्ड केसः एसपीजी करेगी कोर्ट परिसर की सुरक्षा

नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई के मद्देनजर एसपीजी और पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

Advertisement
X
एसपीजी और पुलिस ने कोर्ट परिसर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं
एसपीजी और पुलिस ने कोर्ट परिसर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं

Advertisement

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे. दोनों नेताओं की सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी और पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.

एसपीजी ने बनाया सुरक्षा प्लान
नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई अदालत में 19 दिसंबर यानी शनिवार को होनी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होकर बयान देंगे. इस दौरान दोनों नेताओं की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. एसपीजी की टीम कोर्ट के चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है.

सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किए गए
पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. एसपीजी ने शुक्रवार को सभी कैमरों की जांच की. जो कैमरे काम नहीं कर रहे थे, उन्हें ठीक कराया गया. यही नहीं शनिवार को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर कोर्ट परिसर में कुछ नए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं. एसपीजी सुरक्षा के मामले में कोई चूक नहीं करना चाहती.

Advertisement

पुलिस ने भी की सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त और सहायक उपायुक्त ने भी शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट परिसर जाकर वहां सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा बंदोबस्त और कड़े करने की हिदायत भी दी. पुलिस अधिकारियों ने एसपीजी के अधिकारियों से भी सुरक्षा के संबंध में बातचीत की.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन करेंगे सुनवाई
देश की राजनीति में भूचाल पैदा करने वाले नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन करेंगे. वह पहले तीस हजारी कोर्ट में सिविल जज थे. लेकिन तबादले के बाद वह जुलाई 2015 में बतौर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पटियाला हाउस कोर्ट आ गए थे. दिल्ली का संसद मार्ग थाना, क्नॉट प्लेस थाना और मंदिर मार्ग थाना उनके न्याय क्षेत्र में आते हैं.

Advertisement
Advertisement