दिल्ली पुलिस ने स्पाइडरमैन की तरह पाइप के सहारे घर में घुसकर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने 53 वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने करीब 50 लाख रुपयों का सामान भी बरामद किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नेताजी सुभाष प्लेस इलाके का है. पिछले काफी समय से नेताजी सुभाष प्लेस और आसपास के इलाकों के मकानों में लगातार चोरी होने की वारदात सामने आ रही थी. शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम को तैनात किया था.
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जांच में पता चला कि वारदात को अंजाम देने सभी आरोपी घर के मुख्य गेट से नहीं बल्कि पाइप के सहारे मकान में घुस जाते हैं. इसके बाद सफाई के साथ लाखों रुपयों का सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं.
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए. इस साल तिहाड़ जेल से बाहर आए चोरों की लिस्ट तैयार की गई. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई. इसी बीच एक संदिग्ध की सूचना मिली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम जयप्रकाश है. इसके बाद अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान संजय, जयप्रकाश, रवि और प्रमोद के रूप में हुई है. आरोपी चोरी की महंगी घड़ियों को बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया करते थे. कुछ दिन पहले ही चोरी के पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी थी. यह गिरोह दिन में जाकर मकान की रेकी करते और रात को वारदात करते थे.
आरोपी फिल्मी अंदाज में पाइप के सहारे मकान में घुसकर वारदात को अंजाम देते थे. पूछताछ में आरोपियों ने 53 वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से पिस्टल, लाखों रुपये के गहने, महंगी घड़ियां और एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.