scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: गैंडे के सींग और बेशकीमती जीव के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एसएसबी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने गैंडे के सींग और टोके गेक्को जीव के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बरामद जीव और सींग भूटान के रास्ते चीन भेजे जा रहे थे.

Advertisement
X
गैंडे के सींग और बरामद जीव को भूटान के रास्ते चीन भेजने की तैयारी थी
गैंडे के सींग और बरामद जीव को भूटान के रास्ते चीन भेजने की तैयारी थी

Advertisement

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एसएसबी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने गैंडे के सींग और टोके गेक्को जीव के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बरामद जीव और सींग भूटान के रास्ते चीन भेजे जा रहे थे. अंतराराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.

खुफिया सूचना के बाद एसएसबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपी तस्कर के मुताबिक, टोके गेक्को नामक जीव और गैंडा जलादापारा वन और बक्सा टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं. वहां से इनके अंगों की तस्करी कर पहले उन्हें भूटान भेजा जाता है, जहां से फिर इन्हें चीन भेज दिया जाता है.

फिलहाल आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर उसे अलीपुरद्वार वन विभाग को सौंप दिया गया है. एसएसबी अधिकारियों ने बताया, गैंडे के सींग और बरामद जीव टोके गेक्को की कुल कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इस तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें वन विभाग और एसएसबी के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

बताते चलें कि इस साल एसएसबी ने वन्य उत्पादों और वन्य जीव तस्करी से जुड़े 61 केस दर्ज किए, जिसमें 51 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. तस्करों के पास से 130 करोड़ रुपये के वन्य जीव उत्पाद और मादक पदार्थ जब्त किए गए.

Advertisement
Advertisement