उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेली मां ने करोड़ों की प्रॉपर्टी हथियाने के मकसद से बेटी की बर्बर तरीके से हत्या कर दी. इतना ही नहीं बेटी की हत्या कर सौतेली मां खुद ही पहुंच गई थाने और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
लेकिन सौतेली मां के पाप का घड़ा जल्दी ही फूट गया. आरोपी मां ने पुलिस को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की और झूठे बयान देती रही. लेकिन घर के ही एक सदस्य को शक हो गया. रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने जब सौतेली मां से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, 6 फरवरी को मीनू आहूजा ने अपनी 21 वर्षीय सौतेली बेटी प्राप्ति आहूजा की हत्या कर दी. वह यहीं नहीं रुकी. उसने पीड़िता के शव के दो टुकड़े किए और उसे घर के अंदर ही एक आलमारी के नीचे दबा दिया.
देहरादून कोतवाली क्षेत्र के मच्छी बाजार से सटे अंसारी मार्ग पर इस घटना की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. बेटी की हत्या करने के दो दिन बाद आरोपी महिला ने देहरादून के पटेलनगर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखवाई.
इतना ही नहीं उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि उसने अपनी बेटी को दिल्ली जाने के लिए आईएसबीटी बस में छोड़ा था. उसके बाद से ही बेटी का कोई अता-पता नहीं हैं. उधर परिवार के ही एक आर्मी अफसर को सौतेली मां पर शक हुआ और उन्होंने एसएसपी से जांच का आग्रह किया.
रिश्तेदार के शक जताने के बाद पुलिस टीम अपनी जांच में जुट गई और गहन पूछताछ के बाद सौतेली मां ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और पुलिस को पूरी वारदात बता दी. हत्यारी सौतेली मां ने बताया कि उसने ही बेटी को मारकर उसका शव घर में ही छिपा रखा है.
हत्यारी सौतेली मां की निशानदेही पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही महिला को गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब यह पता करने में लगी है इस जुर्म में आरोपी मां के साथ कहीं कोई दूसरा भी तो शामिल नहीं था.