scorecardresearch
 

UP STF के हाथों मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश वसीम काला

यूपी के मेरठ जिले में एसटीएफ ने वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुकीम काला के भाई और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश वसीम काला को मार गिराया. मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज थे. पुलिस ने घटनास्थल से उसकी पिस्टल और बाइक बरामद की है.

Advertisement
X
वसीम काला के सिर पर पचास हजार का इनाम घोषित था
वसीम काला के सिर पर पचास हजार का इनाम घोषित था

Advertisement

यूपी के मेरठ जिले में एसटीएफ ने वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुकीम काला के भाई और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश वसीम काला को मार गिराया. मारे गए बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज थे. पुलिस ने घटनास्थल से उसकी पिस्टल और बाइक बरामद की है.

मुठभेड़ मेरठ के करनावल रोहटा इलाके में हुई. मृतक वसीम काला शामली का रहने वाला था. बीते दिन, मेरठ एसटीएफ यूनिट को वसीम के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ ने इसे पकड़ने की पूरी तैयारी की. मुठभेड़ के समय वसीम पुलिस की स्टीकर लगी बाइक से भाग रहा था. उसी दौरान एसटीएफ ने वसीम को ढेर कर दिया.

आरोपी वसीम वेस्ट यूपी के मुकीम काला गैंग का सदस्य था. यह कुख्यात बदमाश मुकीम का सगा भाई भी था. वसीम पर लूट, हत्या, रंगदारी और हत्या के प्रयास के दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. वेस्ट यूपी में इस गैंग का बेहिसाब आतंक है. गैंग का मुख्य सरगना मुकीम काला भी जेल में बंद है.

Advertisement

वसीम को मुठभेड़ में मार गिराए जाना मेरठ एसटीएफ यूनिट की बड़ी कामयाबी है. टीम ने मौके से वसीम की एक बाइक और एक पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement