scorecardresearch
 

सांप्रदायिक हिंसा: मधेपुरा में बवाल जारी, मंत्री और सांसद पर पथराव

बिहार के मधेपुरा के बिहारीगंज में मंगलवार से जारी उपद्रव अभी तक शांत नहीं हुआ है. इसके लिए गुरुवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई, लेकिन उसके बावजूद हालात और बिगड़ गए हैं.

Advertisement
X
बिहार के मधेपुरा जिले की घटना
बिहार के मधेपुरा जिले की घटना

बिहार के मधेपुरा के बिहारीगंज में मंगलवार से जारी उपद्रव अभी तक शांत नहीं हुआ है. इसके लिए गुरुवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई, लेकिन उसके बावजूद हालात और बिगड़ गए हैं. बैठक के बाद लोगों से शांति बहाली की अपील करने निकले आपदा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, सांसद पप्पू यादव, विधायक नीरज कुमार बबलू, निरंजन मेहता, पूर्व मंत्री सह विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, किशोर कुमार मुन्ना पर ही उपद्रवियों की भीड़ ने पथराव कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, उत्तेजित भीड़ ने बांस, बल्ले और पत्थरों से हमला कर दिया. इस पथराव में मंत्री, सांसद सहित अन्य राजनेता बाल-बाल बच गए, लेकिन साथ में रहे दूसरे लोगों को गंभीर चोट आई है. भीड़ के हिंसक तेवर को देख पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी. कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे गए. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए डीएम मो. सोहैल और एसपी विकास कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. उपद्रवी भीड़ को खदेड़-खदेड़कर भगाया गया.

भीड़ ने पुलिसवालों पर भी पथराव किया. पुलिस ने जिसे जिधर देखा उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान 38 लोगों को हिरासत में लिया गया. काफी देर तक बिहारीगंज के मुख्य बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बाद में प्रशासनिक कार्रवाई और जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने पर माहौल शांत हुआ. फिलहाल डीएम, एसपी के साथ-साथ आपदा मंत्री, सांसद, कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि बिहारीगंज में कैंप कर रहे हैं.

डीएम मो. सोहैल ने बताया कि शांति समिति की बैठक के बीच और बाद में शरारती तत्वों ने माहौल को खराब करने का प्रयास किया. हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल बिहारीगंज में माहौल शांत है. आपदा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि पूरे प्रकरण में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ रहमत अली की भूमिका की जांच करायी जायेगी. बिहारीगंज के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement