दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक लड़की को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. कातिल ने लड़की की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर और चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचल डाला. पुलिस ने युवती की लाश एक झील के पास से बरामद की है.
मामला फरीदाबाद की बड़खल झील के पास का है. दरअसल, गांव वालों ने दूर से देखा कि एक शख्स झील के पास एक युवती का गला दबा रहा है. ये देख कर गांव वाले उसकी तरफ दौड़ पड़े. इससे पहले ही उस शख्स ने युवती की हत्या कर दी और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा और सिर पत्थर से कुचल डाला.
गांव वाले जब मौके पर पहुंचे तो युवती की लाश एक झाड़ी के पास पड़ी हुई मिली. फौरन इस घटना की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लगभग 25 वर्षीय युवती का शव कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इससे पहले पुलिस लड़की की शिनाख्त की कोशिश में जुटी है.