पंजाब में नाभा के गांव मेहस में 10 साल के बच्चे को कुत्तों ने मार डाला. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था. तभी एक पतंग कटी और वह उसे लूटने के लिए भागा. उसके पास खड़े कुत्तों के झुंड ने उस पर झपटा मार दिया. कुत्ते बच्चे को घसीटकर खेत में लेकर चले गए. यहां उसे उन्होंने नोंच- नोंचकर मार डाला.
इस बारे में मेहस गांव के रहने वाले गुड्डन ने बताया कि कुत्तों ने लोगों की नाक में दम कर दिया है. आए दिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों पर हमला कर देते हैं. शनिवार की दोपहर भी ऐसा ही हुआ. गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार का बेटा धीरज अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था.
तभी एक पतंग कटकर गिरी और वह उसे लूटने के लिए भागा. पास खड़े आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके मुंह, कान समेत शरीर के कई हिस्सों को नोच खाया. जगह- जगह उसका खून बहता रहा. इस बीच लोगों की नजर बच्चे पर गई.
उन्होंने कुत्तों से उसे छुड़ाया. खून से लथपथ हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेहस गांव में कुत्तों का जबरदस्त आतंक हो गया है. प्रशासन को बताने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है. कुत्तों के हमले से यह दूसरी मौत है. बताया जा रहा है कि इसके पहले 20 मई को भी 7 साल के बच्चे मनीष को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला था. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.