सायबर सिटी गुड़गांव में फेसबुक पर दोस्ती एक छात्रा को काफी महंगी पड़ गई. छात्रा के फेसबुक फ्रेंड ने उसे नशीला ड्रिंक पिलाकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींची, बकायदा आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया. पुलिस ने आरोपी युवक का फोन बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.
21 साल का आरोपी युवक बीसीए का छात्र है. पुलिस के मुताबिक, गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली 22 साल की एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले उसकी अमित नाम के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. जिसके बाद वह दोनों अक्सर मिलने लगे. छात्रा ने आरोप लगाया कि 29 नवंबर को अमित उसे अपने सूरत नगर फेज-1 स्थित घर ले गया.
वहां अमित ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. जिसके बाद अमित ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींची और वीडियो बनाया. पीड़िता को जब होश आया तो अमित ने उसके साथ छेड़खानी शुरु कर दी. पीड़िता के विरोध करने पर अमित ने उसे अश्लील तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
डरी-सहमी पीड़िता ने किसी तरह अपने परिजनों को इस बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से उसका फोन भी बरामद कर लिया है.