उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. नाबालिग छात्र ने आत्महत्या करने के लिए अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
लखनऊ के पुराने इलाके में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार की रात हुई. गोली चलने के आवाज़ से घर के लोग सहम गए. जब कमरे में जाकर देखा तो वहां उनके बेटे की लहूलुहान लाश सामने पड़ी थी.
बेटे की मौत से माता-पिता के होश उड़ गए. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव के पास से पुलिस को मृतक छात्र के पिता की लाइसेंसी पिस्टल और एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है. मृतक छात्र ने नोट में लिखा है- आई क्विट डैडी.
17 साल के छात्र ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. छात्र ने आत्महत्या के लिए अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया. जबकि यूपी में चुनाव आचार संहिता लागू है. सभी लोगों को लाइसेंसी हथियार जमा करने के निर्देश दिए गए थे.
ऐसे में पुलिस मृतक के घरवालों ये पूछताछ कर रही है कि उन्होंने हथियार अभी तक जमा क्यों नहीं किया था. पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन मृतक घर वाले अभी कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.