दिल्ली के मंडावली इलाके में बीकॉम के छात्र की लाश छत पर रखी पानी की टंकी में मिलने से सनसनी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना इलाके के गणेश नगर में रहने वाला भूपेंद्र चौधरी दो दिन पहले अचानक गायब हो गया. कई जगह ढूंढने के बावजूद जब वो नहीं मिला तो परिजनों ने मामले की शिकायत थाना में दर्ज कराई. इस बीच बिल्डिंग की छत पर पानी की टंकी में भूपेंद का शव मिला.
PM के लिए भेजा शव
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भूपेंद्र की मौत की वजह साफ नहीं हो पा रही है. कहा जा रहा है कि वह किसी युवती से प्रेम करता था, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं थी. इससे परेशान होकर उसने जान दे दी.
प्रेम प्रसंग में खुदकुशी!
पुलिस ने बताया कि लोगों ने सूचना दी कि एक शख्स की लाश पानी टंकी में पड़ी हुई. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की बात सामने आ रही है. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज करके हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है.