उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक (नगर) विपिन ताड़ा ने बताया कि आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र का निवासी इंटरमीडियट का 18 वर्षीय छात्र धनंजय यादव बीती रात अपने किसी दोस्त के बुलाने पर बुढ़नपुर बाजार गया था. रास्ते में एक पेट्रोल पम्प के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
एसपी विपिन के मुताबिक यादव को स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया. देर रात करीब एक बजे उसे जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस मामले में यादव के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है. धनंजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.