दिल्ली में बारहवीं कक्षा के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे पहले दो स्थानीय युवक उस छात्र को उसके घर से बुलाकर ले गए थे. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
मामला दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके का है. जहां ब्रह्मपुरी में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अंशुल अपने परिवार के साथ रहता था. वह एक सरकारी स्कूल का छात्र था. पुलिस ने बताया कि बीती रात दो स्थानीय युवक अंशुल को उसके घर से बाहर बुलाकर ले गए थे.
पुलिस के मुताबिक छात्र के परिवार के कुछ समय बाद खबर मिली कि अंशुल को जगप्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में परिवार के सदस्यों ने उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि युवकों ने अंशुल की पिटाई की थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. प्राथमिक जांच पड़ताल में पैसा उधार लेने का विवाद सामने आ रहा है. पुलिस ने अंशुल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.