दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे स्टंटमैन को उसके साथी के साथ गिफ्तार किया है, जो 250 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. वो इस तरह के क्राइम अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने और महंगे शौक पूरे करने के लिए करता था.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अपराधी का नाम राहुल है. जिसे महंगी बाइक रखने, बाइक पर स्टंट करने और लड़कियों को घुमाने जैसे शौक हैं. पुलिस ने बताया कि यह डिफेंस कॉलोनी जैसे पॉश इलाको में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था.
पुलिस ने राहुल के साथ उसके एक नाबालिग साथी को भी गिरफ्तार किया है. जिसे महंगे कपड़े पहनना और लूट की रकम से गर्लफ्रेंड को घुमाना पसंद है. ये दोनों अक्सर बार में भी जाया करते थे.
पूछताछ में पता चला है कि इन्होंने सबसे बड़ी लूट की वारदात कुछ दिन पहले ही आईपी स्टेट इलाके अंजाम दी थी. जहां इन्होंने कजाकिस्तान से आए एक साइंटिस्ट को लूटा था. पुलिस ने उस वैज्ञानिक के अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी इनके पास से बरामद कर ली है.
इसके अलावा बीते दिसंबर में इन लोगों ने डिफेंस कॉलोनी इलाके में ऑटो में बैठी एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें महिला ऑटो से गिरकर कोमा में चली गई थी.
पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य कई घटनाओं का खुलासा भी हो सकता है.