scorecardresearch
 

सब-इंस्पेक्टर ने पत्नी को दी बेडरूम का वीडियो वायरल करने की धमकी

तेलंगना के मलकाजगिरी में एक महिला ने अपने सब-इंस्पेक्टर पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति बेडरूम में बिताए अतरंग पलों की वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देता है.

Advertisement
X
तेलंगना के मलकाजगिरी की घटना
तेलंगना के मलकाजगिरी की घटना

Advertisement

तेलंगना के मलकाजगिरी में एक महिला ने अपने सब-इंस्पेक्टर पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति बेडरूम में बिताए अतरंग पलों की वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देता है.

उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दहेज की मांग करता है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया. महिला अब न्याय के दर दर भटक रही है.

जानकारी के मुताबिक, लक्षमा रेड्डी और उसकी पत्नी तेलंगना के मलकजगिरी के रहने वाले हैं. लक्षमा रेड्डी संगरेड्डी पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर है. आरोप है कि लक्षमा अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है.

उसे डराता धमकाता है. यहां तक की उनके बेडरूम की निजी वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देता है. पत्नी पर शक करते हुए सारे घर में सीसीटीवी भी लगवा चुका है. पत्नी से दहेज मांगता है.

Advertisement

मलकजगिरी की इंस्पेक्टर जानकी रेड्डी के मुताबिक, पीड़िता ने पिछले साल 29 नवंबर को इस बात की शिकायत की थी. उसने अपने पति पर दहेज और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग के लिए कुशैगुडा पुलिस थाने भेजा था.

काउंसलिंग के बाद भी पति नहीं माना, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में आरोपी जमानत पर रिहा हो गया और अपनी नौकरी करने लगा. कोर्ट में उसके ख़िलाफ़ केस चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement