scorecardresearch
 

बुलंदशहर: सुदीक्षा भाटी के पिता बोले- जिसने बेटी को गिराया, पुलिस उन तक नहीं पहुंच रही

सुदीक्षा भाटी के पिता जितेंद्र भाटी ने कहा कि पुलिस ढंग से काम नहीं कर रही है. पुलिस उल्टे सवाल पूछ रही है कि बाइक कौन चला रहा था.

Advertisement
X
सुदीक्षा भाटी के पिता
सुदीक्षा भाटी के पिता

Advertisement

  • पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
  • सुदीक्षा के पिता बोले-पुलिस उलटे सवाल खड़े कर रही

मनचलों की वजह से सड़क हादसे का शिकार होने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी के पिता ने पुलिस पर कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया है. सुदीक्षा भाटी के पिता जितेंद्र भाटी ने आजतक से बातचीत में कहा कि पुलिस ढंग से काम नहीं कर रही है. पुलिस उल्टे पूछ रही है कि बाइक कौन चला रहा था. बाइक कोई भी चला रहा हो, लेकिन मैं कह रहा हूं कि जिसने स्टंट किया, जिसने बेटी को गिराया पुलिस उन तक क्यों नहीं पहुंच रही है. पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया. घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कुछ नहीं किया गया है.

जितेंद्र भाटी ने कहा कि हमारी बच्ची का गम नहीं दिखा रहा है और ऊपर में मुझे पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं. अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. कोई आया नहीं, लेकिन ऊपर से सवाल और उठा रहे हैं.

Advertisement

हादसे को 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुके हैं. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. जितेंद्र भाटी ने कहा कि पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया है. 24 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. इस सवाल पर कि पुलिस ने परिवार से जानकारी लेने की कोशिश की, तो जितेंद्र भाटी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया.

पुलिस के बयान पर सुदीक्षा के पिता ने कहा कि पुलिस अपने मन से बयानबाजी कर रही है. पुलिस अपने पास से बयान दे रही है. हमसे कोई बात नहीं हुई. आरोपियों के पहचानने के सवाल पर सुदीक्षा के पिता ने कहा कि घटना घर से 60 किलोमीटर दूर हुई है, हम कैसे पहचानते हैं. थोड़ा चेहरा सामने आएगा तभी तो पहचानेंगे. बुलेट सवार लड़के गिरे, लेकिन वो उठकर फौरन भाग गए. जितेंद्र भाटी ने कहा कि बुलेट सवार लड़कों की सड़क पर एक दुकान वाले से बातचीत हुई थी. शायद दुकान वाले लड़कों को पहचानते हों.

बता दें कि स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई करने वालीं सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ जा रही थीं, तभी उनकी बाइक बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चाचा का कहना कि बुलेट सवार मनचलों ने उनका पीछा किया, छींटाकशी की और एकाएक बुलेट मनचलों ने आगे लगा दी जिससे हादसा हो गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement