उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के न्यूनतम होने का दावा करते रहे हैं. उनका कहना है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से अपराध न्यूतम स्तर पर आ गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'आजतक' से 5 अगस्त को बातचीत में कहा था, 'हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश की 24 जनता को सुरक्षा देना है. जनता की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है. हमारा दायित्व है. हमारा धर्म है. धर्म हमें हमेशा अपने कर्तव्यों का अहसास कराता है. मुझे लगता है कि राक्षसी प्रवृत्ति का नाश होना ही चाहिए. सज्जनों के उत्थान और दुष्टों के दलन के लिए राजसत्ता को हमेशा तैयार रहना चाहिए.'
बुलंदशहर: सुदीक्षा के साथ क्या हुआ था, कैसे गई जान, चाचा ने सुनाई हादसे की पूरी कहानी
यूपी में बढ़ते अपराध के सवाल पर सीएम योगी ने कहा था, 'प्रदेश में न्यूनतम अपराध है. भाई-भाई के विवाद में, दोस्त, दोस्त की हत्या कर दे, ये एक चैलेंज जरूर है. ये पारिवारिक और किस प्रकार के संस्कार दिए जा रहे हैं. इस ओर ध्यान जरूर आकर्षित करता है. लेकिन यूपी में सामान्यतः अपराध पिछले तीन वर्षों में न्यूनतम स्थिति में आए हैं. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर है, और आगे भी बेहतर स्थिति में रहेगी.'
मगर उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से घटनाएं सामने आ रही हैं, वो अलग तस्वीर पेश कर रही हैं. विक्रम जोशी के बाद सुदीक्षा भाटी की मौत बताती है कि रोमियो स्कवॉयड वाली यूपी में मनचलों की वजह से लोगों की जान जा रही है. यूपी में जब योगी आदित्यानाथ सीएम बने थे, उस समय मनचलों से निपटने के लिए रोमियो स्कवॉयड का गठन किया गया था.
पत्रकार की हो गई थी मौत
गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने 20 जुलाई को मारपीट के बाद गोली मार दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. विक्रम जोशी के परिजनों को कहना था कि हमला करने वालों से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं थी, बल्कि हमलावर विक्रम की भांजी के साथ छेड़छाड़ करते थे. जिसकी शिकायत विक्रम की बहन ने 3 दिन पहले पुलिस से की थी. विक्रम की बहन का कहना था कि आते-जाते उनकी बेटी पर फब्तियां कसी जाती थीं. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी. पत्रकार होने के नाते विक्रम जोशी ने पुलिस को फोन कर एक्शन लेने का आग्रह किया था. पुलिस ने एक्शन तो नहीं लिया उल्टा बदमाशों ने ही विक्रम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
बुलंदशहर: बुलेट सवार मनचले कर रहे थे पीछा, US में पढ़ रही छात्रा की एक्सीडेंट में मौत
वहीं स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ने वालीं सुदीक्षा भाटी की मनचलों की वजह से सोमवार को बुलंदशहर में जान चली गई. सुदीक्षा छुट्टियों मे घर आई थीं. चाचा और भाई के साथ बाइक पर अपने मामा के घर जा रही थीं. तभी उनकी बाइक बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चाचा का आरोप है कि बुलेट सवार मनचलों ने उनका पीछा किया, छींटाकशी की और यकायक मनचलों ने आगे बुलेट लगा दी जिससे हादसा हो गया.