scorecardresearch
 

यूपीः पत्नी पर तेजाब फेंक कर खुद लगा ली फांसी

यूपी के महाराजगंज जिले में एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. हमले के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
पुलिस ने घायल महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है
पुलिस ने घायल महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. तेजाब के छींटे पडने से पत्नी की गोद में बैठा मासूम बच्चा भी झुलस गया. वारदात को अंजाम देने के बाद पति ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मामला महाराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात कटहरी खुर्द गांव में रहने वाले 35 वर्षीय धर्मेन्द्र का उसकी पत्नी मनोरमा के साथ किसी बात पर झगडा हो गया था. बात इतनी बढ़ी कि धर्मेंद्र उसी वक्त कहीं से जाकर तेजाब ले आया और अपनी पत्नी के मुंह पर फेंक दिया.

तेजाब मनोरमा के साथ-साथ उसकी गोद में बैठे मासूम बच्चे पर भी गिर गया. मां-बेटा दोनों तेजाब की वजह से बुरी तरह झुलस गए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद धर्मेंद्र ने खुद भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

घटना के बाद शुक्रवार की सुबह तक मनोरमा और उसका बच्चा घर में ही पड़े तड़पते रहे. सुबह परिजनों ने वहां जाकर दोनों को देखा. उसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया.

पुलिस के मुताबिक वहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement