scorecardresearch
 

AIIMS में खुदकुशी या हत्या? अनसुलझी है कहानी

देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स के हॉस्टल के कमरे से बरामद हुई छात्रा की लाश के पीछे की कहानी अबतक अनसुलझी है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस के मुताबिक खुशबू किसी लडके को पसंद करती थी. जिसे वो लगातार फ़ोन भी करती थी, लेकिन लड़का शायद बात करने में आनाकानी कर रहा था.

Advertisement
X
छात्रा की लाश के पीछे की कहानी अबतक अनसुलझी है.
छात्रा की लाश के पीछे की कहानी अबतक अनसुलझी है.

देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स के हॉस्टल के कमरे से बरामद हुई छात्रा की लाश के पीछे की कहानी अबतक अनसुलझी है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस के मुताबिक खुशबू किसी लडके को पसंद करती थी. जिसे वो लगातार फ़ोन भी करती थी, लेकिन लड़का शायद बात करने में आनाकानी कर रहा था.

पुलिस की माने तो खुदकुशी करने से पहले खुशबू ने आखिरी कॉल भी उसी लड़के को किया था. उसने उसे SMS भी किया था, 'plz pick my phone call me.' बताया जा रहा है कि खुशबू कोचिंग टाइम से ही उस लडके को पसंद करती थी. अपने इस दोस्त को हमेशा कॉल करती थी. लेकिन वो लड़का फोन नहीं उठाता था. वह खुशबू से SMS करने के लिए कहता था.

प्रवक्ता एम्स डॉक्टर अमित के मुताबिक, खुशबू की मौत के पीछे रैगिंग वजह नहीं हो सकती. हम पता लगाने की कोशिश में है कि वजह क्या हो सकती है. जांच में भी कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. कमरा अंदर से बंद था जिसे सबने मिल कर तोड़ा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा.

Advertisement
Advertisement