सुनंदा पुष्कर केस में दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को कहा है कि वो अपनी जांच अगले 8 हफ्ते में पूरी कर लेगी. इसके बाद इस जांच रिपोर्ट को कोर्ट को सौंप देगी. दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा कि वो अपनी जांच के आखिरी पड़ाव पर है.
दिल्ली पुलिस की तरफ से अब तक हुई जांच से केंद्र सरकार भी पूरी तरह संतुष्ट है. इस मामले में अब तक सुनंदा की मौत से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच करते हुए अनेकों लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसके अलावा पुलिस साइक्लोजिकल इन्वेस्टिगेशन भी करना चाहती है. ताकि जांच में कोई कमी ना बचे.
केंद्र ने कहा कि सुंनदा पुष्कर केस में दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच से पूरी तरफ संतुष्ट हैं. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 2 हफ्ते के भीतर कोर्ट में हलफनामा देने को भी कहा है कि वह 8 हफ्ते में अपनी जांच को पूरी कर लेंगे. अब 2 महीने के भीतर साफ हो जाएगा कि सुनंदा की मौत कैसे हुई और किसने की थी.
कोर्ट ने कहा कि हम साल 2017 के 9वे महीने में पहुंच गए हैं और जांच अभी तक क्यों पूरी नहीं हो पाई है. हमें आपसे ये पूछने का पूरा हक है कि अब तक आपने क्या जांच की, कैसे की और आप किस नतीजे पर पहुंचे हैं. हमें ही नहीं सुनंदा के बेटे को भी ये जानने का पुरा हक है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पुलिस ने खुद अपनी जांच में कहा है कि यह मर्डर आईपीएल से जुड़ी हुई हो सकती है. इसलिए ईडी को जांच सौंपी जानी चाहिए. पुलिस ने कहा कि अभी तक कि रिपोर्ट से ये साफ है कि ईडी जांच की इस मामले में जरूरत नहीं है. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी.