उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने बादलपुर और दनकौर क्षेत्र में हुई हत्याओं का खुलासा करते हुए कुख्यात सुंदर भाटी के पांच सुपारी किलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल एक पिस्तौल, चार तमंचे और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं.
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि बीते 21 जून को बादलपुर में परचून व्यापारी अजीपाल गुर्जर की हत्या की गई. बिलासपुर कस्बे में 11 जून को शराब के ठेके पर 20 रुपये के लेनदेन को लेकर शराब सेल्समेन देवेंद्र की हत्या कर दी गई थी. पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही थी.
पुलिस जांच में पता चला कि बदमाश फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते थे और पैसा लेकर हत्या करना इनका पेशा है. पुलिस हत्यारों की तलाश में थी, तभी मुखबिर की सूचना पर बादलपुर थानध्यक्ष के.के. राणा के नेतृत्व में सादुल्लापुर फाटक पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया.
उनकी पहचान योगी उर्फ योगेंद्र, नितिन शर्मा, अमित बंसल, सचिन भाटी और जीतन भडाना के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि गिरफ्तार बदमाश कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के लिए सुपारी लेकर हत्या करते हैं. इन लोगों पर लूटपाट और हत्या के दर्जनों मामले चल रहे हैं.