scorecardresearch
 

सुपर चोरः 2 मिनट और गाड़ी साफ, ऑन डिमांड करते थे लग्ज़री कार चोरी

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए इन सुपर चोरों ने दिल्ली पुलिस के सामने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. जो लक्जरी कारें आम जनता लाखों करोड़ों में खरीदती है, उसे ये औने पौने दाम में बेच देते थे. ऑन डिमांड चोरी करने वाले ये शातिर चोर महीनों की कड़ी मशक्त के बाद धरे गए हैं

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में सुपर चोर
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में सुपर चोर

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे सुपर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो महज़ 2 मिनट में किसी भी लग्ज़री कार को चोरी कर सकते हैं. ये सुपर चोर गैंग अब तक 500 से ज़्यादा गाड़ियां चोरी कर चुका है. उत्तरी दिल्ली की डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि इस हाईटेक चोर गैंग की काफी अरसे से तलाश थी.

प्रसाद ने बताया कि यह गैंग दिल्ली के कई इलाकों में लगातार लग्ज़री कार की चोरी करने की वारदात को लगातार अंजाम दे रहा था. गैंग के मास्टरमाइंड मौसिन्न (38), असलम (39) और शहजाद (38) से पुलिस परेशान हो चुकी थी. यह गैंग नई तकनीकी से चोरी की वारदात को अंजाम देता था जिन तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी.

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये करीब दो साल से कार चोरी करने के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली आ रहे थे, और चोरी करने के लिए अपने साथ नई तकनीक का सामान भी लाते थे. ये सारा सामान एक कार में होता था. कार की ईसीएम, बीसीएम के साथ कार का स्कैनर और चोरी करने के औजार होते थे. बदमाशों को जो ऑर्डर होता था, उसी कार को ढूंढकर चोरी करते.

कैसे चोरी को देते थे अंजाम

Advertisement

सुपर चोर गैंग सबसे पहले लग्ज़री कार के शीशे को काटकर उसमें दाखिल होता था और फिर अपने साथ लाए ईसीएम, बीसीएम को डैश बोर्ड तोड़कर उसमें लगा देते और कार को स्कैन कर उसे स्टार्ट कर अपने साथ ले जाते. फिर उस कार को ऑर्डर देने वाले शख्स को बेच देते थे. फॉर्च्यूनर कार को डेढ़ लाख में बेचते थे और इनोवा को 80 हजार, क्रेटा कार को 60 हजार, I-20 को 50 हज़ार और डिजायर को 40 हजार में बेचते थे.

उत्तरी दिल्ली की डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि ये सुपर चोर गैंग जिस ईसीएम, बीसीएम को गाड़ियों से निकालते थे और इन तीनों डिवाइस को मेरठ के कार गोदाम में ले जाते. वहां इन डिवाइस को फिर से बाइपास करवाकर दूसरी गाड़ी के लिए तैयार करते.

500 से ज्यादा चुरा चुके हैं गाड़ियां

डीसीपी ने बताया की ये अब तक कार के 1500 से ज्यादा स्टीरियो और 500 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर चुके हैं. अगर कोई ऐसी कार को चोरी करते जिसकी डिमांड नहीं है तो इसे मेरठ ले जाकर कटवा देते थे ताकि उसका कोई सुराग न रहे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरों के पास से 10 लग्ज़री कार बरामद की है. साथ ही कार चोरी करने के औजार भी बरामद हुए हैं. गैंग के और लोगों की तलाश पुलिस अब गैंग के रिसीवर गुड्डू के साथ गुलफाम व उमरदीन की तलाश कर रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement