यूपी में बदमाश अब इस कदर बेखौफ हो चले हैं कि इन्हें अब पुलिस का भी खौफ नही रहा. लखनऊ में एक एसपी की सरकारी गाड़ी की चोरी होने के बाद डीजीपी जवीद अहमद ने अपने अधिकारीयों को 24 घंटे में गाड़ी बरामद करने का अल्टीमेटम दिया है. इस घटना को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले में तैनात एसपी राजीव मल्होत्रा की सरकारी गाड़ी टाटा सूमो चोरी होने से लखनऊ पुलिस की नींद उड़ गई है. एसपी की गाड़ी उस वक्त चोरी हुई जब वह दो दिन पहले हजरतगंज के शालीमार इम्पीरियल अपार्टमेंट अपने आवास पहुंचे हुए थे. गाड़ी को अपार्टमेंट के बाहर पार्क किया गया था.
कुछ समय बाद जब एसपी अपार्टमेंट से बाहर निकले तो उनकी वायरलेस सेट, हूटर और नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी टाटा सूमो गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो एसपी राजीव मल्होत्रा ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ गाड़ी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. इस घटना से पुलिस भी हैरान है.
एसएसपी मंजिल सैनी ने इस मामले में हजरतगंज पुलिस की कई टीमों के साथ क्राइम ब्रांच को लगाया है. शुरुवाती जांच में लखनऊ पुलिस इसके पीछे किसी बड़े गिरोह के शामिल होने का अंदेशा जता रही है. इस मामले में मौके से कुछ खास फुटेज मिलने की बात कह रही है. डीजीपी ने 24 घण्टे का अल्टीमेटम अपने अधिकारियों को दिया है.
बताते चलें कि पठानकोट में हुई आतंकी वारदात में इसी तरह पहले आतंकियों ने एसपी की नीली बत्ती लगी गाड़ी लूटी थी. उसके बाद वारदात को अंजाम दिया था. यही वजह है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गाड़ी के सुरागकसी किए लिए एटीएस को भी लगाया गया है. इसे लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया गया है.