सुपर मॉडल बार रेफेली को कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही मां-बेटी दोनों पर 180 दिनों तक देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वेबसाइड वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय सुपरमॉडल पर इनकम और घर का टैक्स नहीं भरने का आरोप है. पुलिस अधिकारियों ने उन पर पैसों की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया, जो उन्होंने विदेश में मॉडलिंग से कमाया.
रेफेली ने अपने तेल अवीव स्थित अपार्टमेंट के करों का भुगतान भी नहीं किया है. उनकी मां पर भी आरोप हैं. दोनों की जमानत के लिए 5,00,000 शेकेल यानी लगभग 1,18,000 डॉलर की राशि तय की गई है.