scorecardresearch
 

अंधविश्वास ने ली दो मासूम बच्चियों की जान, मां ही निकली हत्यारिन

बच्चियों की मौत के बाद उनकी मां हांथ में डंडा लेकर घर की सीढ़ियों के पास बैठ गई और किसी को न तो घर में घुसने दे रही थी और न ही गली में किसी को उधर से गुजरने दे रही थी.

Advertisement
X
अंधविश्वास के चलते मां ने की अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या
अंधविश्वास के चलते मां ने की अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या

Advertisement

राजधानी दिल्ली के मोतीनगर इलाके में दो मासूम बच्चियों की हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों बच्चियों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां ने ही किया है. मृत बच्चियों में एक की उम्र पांच साल के करीब थी, जबकि दूसरी बच्ची अभी मात्र छह महीने की थी.

पुलिस का कहना है कि हत्या की आरोपी मां ने अंधविश्वास के चलते अपनी दोनों बेटियों का कत्ल किया. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी मां की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है. हत्यारिन मां की करीब ढाई साल की एक और बेटी है, लेकिन खुशकिस्मती से वह बच गई.

घटना वेस्ट दिल्ली के मोतीनगर के जखीरा स्थित चूरा मंडी की है. DCP विजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में बच्चियों की मां पर हत्या का शक है. मृत बच्चियों का परिवार मोतीनगर में किराए के मकान की पहली मंजिल पर रहता है.

Advertisement

पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें दोनों बच्चियों की मौत की खबर मंगलवार की देर रात मिली. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि अपनी दोनों मासूम बेटियों की हत्या करने के बाद महिला खुद चिखने चिल्लाने लगी कि उसकी बच्चियों की मौत हो गई है.

आजतक ने जब पड़ोसियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चियों की हत्या कैसे हुई यह तो नहीं पता, लेकिन बच्चियों की मौत के बाद उनकी मां हांथ में डंडा लेकर घर की सीढ़ियों के पास बैठ गई और किसी को न तो घर में घुसने दे रही थी और न ही गली में किसी को उधर से गुजरने दे रही थी.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को बच्चियों का पिता एक तांत्रिक को लेकर आया था, लेकिन वह सीढ़ियों पर चढ़ ही रहा था कि ऊपर से बच्चियों की मां ने पानी डालकर तांत्रिक को भगा दिया. उसके कुछ ही देर बाद वह चिल्लाने लगी कि उसकी 2 बच्चियों की मौत हो गई.

पड़ोसी पहुंचे तो देखा बच्चों की मौत हो चुकी है. पड़ोसियों ने ही पुलिस को घटना की इत्तला दी. पुलिस दोनों बच्चियों को हॉस्पिटल ले गई, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके शव परिवार को सौंप दिए गए.

Advertisement
Advertisement