गुजरात के सूरत में बीते दिनों 11 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर बर्बर तरीके से हत्या का जघन्य मामला सामने आया था. उसी संबंध में सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर के साथ एक मैसेज वायरल हुआ है, जिसमें BJP के एक नेता को मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह मैसेज फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सूरत के पांडेसरा इलाके में करीब 10 दिन पहले 6 अप्रैल को क्रिकेट के एक मैदान के पास पुलिस को बच्ची की लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली थी. लाश मिलने के बाद 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस बच्ची की पहचान नहीं कर पाई है.
मृत बच्ची की पहचान के लिए पुलिस ने शहर भर में 1200 पोस्टर लगवाए हैं और बच्ची तथा उसके परिवार वालों के बारे में जानकारी देने वाले के लिए 20 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है. मेडिकल जांच में बच्ची के साथ रेप कि आशंका जताई गई है. साथ ही बच्ची के शरीर पर जख्म के 86 निशान मिले हैं. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.
पुलिस ने बच्ची की पहचान के लिए जो पोस्टर शहर भर में लगवाए हैं, उसी पोस्टर की तस्वीर के साथ एक पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रही है. किसी ट्वीट में BJP के स्थानीय नेता हरीश ठाकुर को मामले में मुख्य संदिग्ध बताया गया है तो किसी ट्वीट में बीजेपी के छात्र नेता को संदिग्ध बताया गया है.
इस बीच गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बच्ची को न्याय मिले. पुलिस को अब तक बच्ची के मां-बाप के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. हमने पूरे शहर में मृत बच्ची के पोस्टर लगवा दिए हैं.
Police has no info of her family. We got posters printed&now suspect she was from Odisha. We contacted Odisha DGP,checked photos of more than 8,000 missing children. Examined CCTV & call records in the area. Will ensure justice for the girl: PS Jadeja, Gujarat HM #SuratRapeCase pic.twitter.com/bKyzFDOQJ3
— ANI (@ANI) April 16, 2018
उन्होंने बताया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि बच्ची के मां-बाप ओडिशा के रहने वाले हैं. हम ओडिशा के DGP से संपर्क में हैं और ओडिशा में 8,000 गुमशुदा बच्चों की तस्वीरें चेक की गई हैं. इसके अलावा सूरत में जहां बच्ची की लाश मिली, वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है.