गुजरात के सूरत में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली एक मॉडल के साथ हैवानियत किए जाने का मामला सामने आया है. पहले सूरत के एक व्यापारी ने उस लड़की को मुंबई से सूरत बुलाया और फिर पैसे देने के बहाने उसे एक फार्म हॉउस पर ले गया, जहां उसके दोस्तों ने जबरन उस लड़की के साथ गैंगरेप किया. इससे पहले विरोध करने पर युवती को जमकर पीटा गया.
मुंबई के मलाड में रहने वाली 21 वर्षीय एक मॉडल को एक व्यापारी रमेश ने सूरत बुलाया था. दरअसल वो मॉडल जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थी. व्यापारी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए 15 हजार की रकम तय हुई थी. डील के मुताबिक मॉडल सूरत पहुंच गई.
मॉडल के साथ रात बिताने के बाद व्यापारी ने युवती को तय रकम देने के लिए शर्त रख दी कि वह उसके अन्य साथियों के साथ भी संबंध बनाए. लेकिन मॉडल ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद सूरत का हवसखोर कारोबारी रमेश उस युवती को कार में बैठाकर कडोदरा के एक फार्म हॉउस में ले गया. जहां पहले उसके पांच साथी मौजूद थे.
फार्म हॉउस में पहुंचते ही व्यापारी के साथी लड़की पर टूट पड़े. जब उसने विरोध किया तो इन लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की और फिर बाद में उसके साथ गैंग रेप किया. नशे में धुत्त होकर ये लोग लगातार चार घंटे तक उस मॉडल का जिस्म नोंचते रहे. दूसरे दिन शाम को इन लोगों ने युवती को मुक्त कर दिया.
हवसखोरों के चंगुल से छूटी मॉडल ने सीधे 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को मामले की जानकारी दी. यही नहीं गैंग रेप की शिकार मॉडल ने अडाजण पुलिस स्टेशन पहुंचकर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.
बाद में पुलिस ने उस को गाड़ी को बरामद कर लिया, जिससे युवती को मुंबई से सूरत लाया गया था. उसी गाड़ी से युवती को कड़ोदरा ले जाया गया था. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी व्यापारी और उसके साथियों कि तलाश कर रही है.
सूरत के आरोपी कारोबारी और उसकी साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. जिस के.के. फार्म हॉउस में गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया वो अब बंद पड़ा है. हालांकि पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कर रही है.