सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच गई है. जांच एजेंसी के 4 अधिकारी मुंबई पहुंचे हैं. वहीं, दूसरी टीम देर रात मुंबई पहुंचेगी. वहीं, मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे. परमबीर सिंह ने आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात भी की.
मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम को क्वारनटीन नहीं होगा. सीबीआई की टीम ने क्वारनटीन से छूट की मांग की थी, जिसे BMC ने स्वीकार कर लिया था. सीबीआई यहां पर मुंबई पुलिस से क्राइम सीन की तस्वीरें लेगी. जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम तकनीक, फोरेंसिक और समन्वय इकाई (TFC) की मदद लेगी. सुशांत के घर पर दोबारा क्राइम सीन क्रिएट किया जाएगा. सीबीआई इस मामले की जांच उस प्राथमिकी (FIR) के आधार पर करेगी, जो बिहार पुलिस ने दर्ज की है.
सीबीआई की एसआईटी का नेतृत्व सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर कर रहे हैं. उनके अलावा गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा हैं. ये सभी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेंगे.
#WATCH Maharashtra: Central Bureau of Investigation (CBI) team that will probe #SushantSinghRajput case, arrives in Mumbai. pic.twitter.com/3Bixojqnj6
— ANI (@ANI) August 20, 2020
ये भी पढ़ें- क्या सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ? सबसे पहले इसी सवाल का जवाब खोजेगी सीबीआई
इससे पहले दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में एसआईटी की बैठक हुई. आजतक को सीबीआई की बैठक के बारे में खास जानकारी मिली है. इस अहम बैठक में इस केस से जुड़ी भविष्य की कार्रवाई और सीबीआई की जांच की दिशा तय की गई है. यह मामला हत्या है या आत्महत्या? सीबीआई की टीम सबसे पहले यह स्थापित करने की कोशिश करेगी. सबसे पहले हत्या की आशंका से जुड़े तथ्यों, मौका-ए-वारदात की जांच और मौका-ए-वारदात की फोरेंसिक जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सुशांत केस: ईडी ऑफिस से निकले रूमी जाफरी, 7 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ
बिहार पुलिस की FIR पर आधारित होगी जांच
सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर आधारित होगी. सुशांत के पिता केके सिंह ने आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया था. उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल हैं.
फोटो- योगेन शाह
जांच का एक हिस्सा पूरा
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच का एक हिस्सा लगभग पूरा हो गया है. जांच एजेंसी की ओर से कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इनमें सुशांत के फाइनेंस से जुड़े स्टेटमेंट भी शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोपों के संबंध में भी बयान दर्ज किए हैं.