लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके की हाजी कॉलोनी में लगभग 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद मारे संदिग्ध आतंकी के सुबह हुए भोपाल ट्रेन ब्लास्ट में शामिल होने का शक है. बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस पांच लोगों की तलाश कर रही थी जिनमें से चार गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि पांचवां शख्स हाजी कॉलोनी में घेरा गया संदिग्ध ही था.
मारे गए संदिग्ध आतंकी का नाम सैफुल्ला था. दक्षिण भारत के एक राज्य से यूपी पुलिस को आतंकी के लखनऊ में होने की खबर मिली थी. गौरतलब है कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ( ट्रेन नंबर 59320) उज्जैन की तरफ जा रही थी. कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ट्रेन में जोर का धमाका हुआ.
इस धमाके में पांच संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं. बताया जाता है कि इनमें से तीन को पुलिस ने मध्य प्रदेश से तो एक को यूपी के कानपुर से अरेस्ट किया है जबकि पांचवां शख्स सैफुल्ला ही था, जिसके लखनऊ में होने की जानकारी मिलने पर एटीएस ने उसे एक घर मेंं घेर लिया था.
आईएसआई के निशाने पर है भारतीय रेलवे
बताते चलें कि हाल ही की घटनाओं में भारतीय रेल आईएसआई के निशाने पर है, जिसका खुलासा एनआईए ने बलराम की गिरफ्तारी के बाद किया था. उसी की निशानदेही पर आईएसआई का खास गुर्गा शमसुल हुदा दुबई के गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसने भारत में आईएसआई के कहने पर भारत में ट्रेन हादसों को अंजाम देने की बात कबूल की थी. फिलहाल शमसुल हुदा नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है. एनआईए और कई जांच एजेंसियां शमसुल हुदा से पूछताछ कर रही है.