दिल्ली और ओडिशा में गिरफ्तार किए गए आतंकवादी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध सदस्यों को 12 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. दोनों संदिग्धों में से एक यूपी के सम्भल जिले का मूल निवासी है. इस खबर के बाद जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि दिल्ली में गिरफ्तार किए गए अलकायदा के संदिग्ध सदस्य आसिफ का ताल्लुक सम्भल से होने की खबर के बाद जिले में सतर्कता बढ़ाते हुए बुधवार रात रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. कारखानों में मजदूरों की पहचान कराने के आदेश दिए गए हैं.
यूपी के सम्भल में रेड अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले की खुफिया इकाइयों को सतर्क कर मुख्य स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. होटल और गेस्ट हाउस में रहने वालों की जांच भी शुरू कर दी गई है. पहले आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
अलकायदा का भारत प्रमुख है आसिफ
बताते चलें कि आसिफ (41) को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया. वह अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (एक्यूआईएस) की भर्ती और प्रशिक्षण को संचालित करने वाली शाखा का संस्थापक सदस्य और भारतीय शाखा का प्रमुख है.