scorecardresearch
 

पटनाः पार्क में मिला संदिग्ध ड्रोन कैमरा, जांच जारी

पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी से गुरुवार शाम पुलिस ने एक लावारिस ड्रोन बरामद किया है. इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को भी दी गई है. ताकि हर पहलू की अच्छी तरह से जांच पड़ताल की जा सके.

Advertisement
X
पार्क में मिला संदिग्ध ड्रोन कैमरा
पार्क में मिला संदिग्ध ड्रोन कैमरा

Advertisement

पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी से गुरुवार शाम पुलिस ने एक लावारिस ड्रोन बरामद किया है. इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को भी दी गई है. ताकि हर पहलू की अच्छी तरह से जांच पड़ताल की जा सके.

पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि ये ड्रोन कहां से आया और इस ड्रोन को उड़ाने का क्या मकसद है. थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि लोगों द्वारा पार्क में ड्रोन होने की सूचना मिली. इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को भी दी गई है, ताकि समय रहते ड्रोन के बारे में छानबीन की जा सके. बताया जा रहा कि ड्रोन में उच्च क्षमता का कैमरा लगा हुआ है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई. टीम मौके पर पहुंच कर ड्रोन की जांच कर रही है.

Advertisement

ड्रोन पर लिखा है कंपनी का नाम
थानाध्यक्ष सिंह ने आगे कहा, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन सरकारी है या गैर-सरकारी. जब तक पूरी जांच-पड़ताल नहीं होगी तब तक ड्रोन मिलने के बारे कुछ भी कहना मुश्किल है. ड्रोन के ऊपरी हिस्से में कंपनी का नाम "सीमा" लिखा हैं. फिलहाल टीम जांच कर रही है और जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.

नहीं मिला विस्फोटक पदार्थ
बताते चलें कि काफी देर तक पुलिस ने ड्रोन कैमरे की जांच की. ड्रोन पर किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया है. ड्रोन से कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह ड्रोन कैमरा कहां से आया है और यह किसका है.

Advertisement
Advertisement