प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया से पुलिस ने दो फर्जी सीबीआई अफसरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के बांग्लादेश और नक्सलियों से संपर्क होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने इसके बारे में आईबी और एटीएस को सूचना दे दी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि केशरीपुर स्थित भाष्करा तालाब के पास दो लोग चोरी की कार बेचने आए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान लेखराज के पास से सीबीआई का परिचयपत्र और बांग्लादेश कस्टम डिपार्टमेंट का परिचयपत्र मिला.
इसके अलावा इनके पास से बांग्लादेश का एक मोबाइल सिम, अलग-अलग नाम के तीन वोटर आईडी कार्ड और अलग अलग पते के पांच एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. इसके साथ ही दो ड्राइविंग लाइसेंस और दो पैन कार्ड भी मिला है, जिनकी जांच की जा रही है.
एसओ शिवानंद ने बताया कि लेखराज आसनसोल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जबकि मनोज कुमार सिंह सासाराम बिहार का रहने वाला है. ये दोनों पैसे लेकर सेना में भर्ती कराने का काम भी करते थे. लेखराज ने वाराणसी मोटर्स से फर्जी तरीके से एक कार ली थी.