scorecardresearch
 

भुवनेश्वर: रहस्यमयी ढंग से चार विदेशी फरार, तलाश में पुलिस

भुवनेश्वर के मास्टर कैंटीन इलाके में स्थित आर्या महल होटल में चार विदेशी ठहरने के लिए आए थे. उनसे जब उनका परिचय पत्र मांगा गया, तो वे वहां से चलते बने. बताया जा रहा है कि उनकी कार पर दिल्ली का नंबर प्लेट लगा हुआ था, जो की फर्जी था.

Advertisement
X
देश को दहलाने की साजिश
देश को दहलाने की साजिश

Advertisement

उड़ीसा के भुवनेश्वर में एक होटल से चार विदेशी रहस्यमयी तरीके से फरार हो गए. होटल में ठहरने आए इन विदेशियों से परिचय पत्र मांगने पर इनकी हरकत संदिग्ध लगी. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम के आने से पहले ही चारों वहां से फरार हो गए. पुलिस तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर के मास्टर कैंटीन इलाके में स्थित आर्या महल होटल में चार विदेशी ठहरने के लिए आए थे. उनसे जब उनका परिचय पत्र मांगा गया, तो वे वहां से चलते बने. बताया जा रहा है कि उनकी कार पर दिल्ली का नंबर प्लेट लगा हुआ था, जो की फर्जी था.

होटल द्वारा सूचित किए जाने के तुरंत बाद आईजी अरुण बोथरा टीम के साथ पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. होटल स्टाफ से भी इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. पूरे शहर की नाकेबंदी करके अज्ञात विदेशियों की तलाश की जा रही है. पुलिस किसी तरह का मौका नहीं छोड़ना चाहती.

Advertisement

कोलकाता से संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार
कोलकाता के अलीपोर इलाके से एक संदिग्ध बांग्लादेशी नूर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह कमांड अस्पताल का अपने मोबाइल से फोटो ले रहा था. पुलिस उसे गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं.

गोवा में एक सीरियाई नागरिक गिरफ्तार
भारत में अवैध तरीके से रह रहे एक सीरियाई नागरिक को गोवा पुलिस ने पणजी के एक कसीनो से सोमवार देर रात गिरफ्तार किया. पुलिस महानिरीक्षक सुनील गर्ग ने बताया कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है. सुरक्षा कारणों से उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement