एनआईए ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संबंध होने के संदेह पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. संदिग्ध युवक एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है. उसे हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
इसी महीने दिल्ली से भी एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मोहसिन इब्राहिम सईद (26) को कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से गिरफ्तार किया था. वह मुंबई के मलाड उपनगर का रहने वाला था.
बताते चलें कि इस्लामिक स्टेट फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप के जरिए भारतीयों को बरगला रहा है. उनका ब्रेनवॉश कर अपने साथ जोड़ रहा है. इस ऑनलाइन नेटवर्क में विदेशों से भारतीयों को आईएस के साथ जोड़ने के लिए दहशतगर्दों की एक बड़ी ब्रिगेड काम कर रही है.
दुनिया में दहशतगर्दी की नई परिभाषा
इस ब्रिगेड में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का चीफ मौलाना अजहर मसूद भी शामिल है. आईएसआईएस दुनिया भर में दहशतगर्दी की नई परिभाषा गढ़ रहा है. खाड़ी देशों से लेकर यूरोप तक, बगदादी आतंक की फौज तैयार करने में लगा है. बगदादी दुनिया में हुकूमत कायम करना चाहता है.
इन राज्यों में आईएस का खतरा ज्यादा
आईएस की वेबसाइट देखने वालों में कश्मीर नंबर वन है. दूसरे नंबर पर यूपी, जबकि तीसरा नंबर महाराष्ट्र का है. छोटे शहरों के 16 से 30 साल के युवा तेजी से जुड़ रहे हैं. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, दिल्ली, बिहार, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में खतरा ज्यादा है.