राजस्थान के बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास एक संदिग्ध बैलून दिखाई देने से हड़कंप मच गया. यह बैलून गुड़गांव की तरफ से दिल्ली की ओर बढ़ रहा था. गुड़गांव पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना तत्काल एटीसी और एयरफोर्स को दी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को गुड़गांव की ओर से एक संदिग्ध बैलून दिल्ली की तरफ बढ़ने से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. यह बैलून गुड़गांव से एयरपोर्ट होते हुए दिल्ली के आयानगर की तरफ बढ़ रहा था. एटीसी, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस संदिग्ध बैलून की तलाश में लग गईं.
गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 3.15 बजे पुलिस ने आसमान में लाल-सफेद रंग का एक संदिग्ध बैलून देखा. करीब एक मीटर व्यास का बैलून एयरफोर्स स्टेशन के पास जमीन से एक किमी उपर उड़ रहा था. फिलहाल बैलून बरामद नहीं हुआ है.
बताते चलें कि 26 जनवरी को राजस्थान के बाड़मेर में बॉर्डर के पास संदिग्ध बैलून देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता हो गए थे. बैलून एक मध्यम शक्ति के रडार पर देखा गया था. दक्षिण पूर्वी दिशा में जा रहा था. तीन मीटर चौड़ा और आठ फुट लंबा बैलून अमेरिका में बना था.
सूत्रों के मुताबिक वो बैलून पाकिस्तान की तरफ से आया था. उसे भारतीय वायुसेना के सुखोई 30 विमान ने मिसाइल से हमला करके नष्ट कर दिया था. उसमें कोई विस्फोटक नहीं था. जांच के लिए अवशेषों को बरामद कर लिया गया. रक्षा मंत्रालय इस बारे में विस्तृत जानकारी देगा.
रक्षा मंत्री बोले- बैलून में कुछ नहीं था
केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजस्थान की सीमा के पास बैलून दिखाई देने के मामले में कहा, 'सीमा पार से एक अज्ञात और चमकदार चीज भारतीय बॉर्डर में आई थी. हमारे फाइटर जेट ने इसे नष्ट कर दिया. यह एक हीलियम गैस से भरा बैलून था. इसमें कुछ भी नहीं मिला.'
सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने विदेश मंत्रालय से इस संबंध में जानकारी साझा की है और कहा है कि वह पाकिस्तान से बात करके भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने को कहें.
बताया जा रहा है कि सीमा पार से आए बैलून में हैप्पी बर्थडे लिखा था, जिस पर फाइटर जेट ने करीब 100 राउंड फायरिंग करके नष्ट किया. माना जा रहा है कि इस गतिविधि से पाकिस्तान भारत का रिएक्शन चेक कर रहा था.