scorecardresearch
 

लाल बत्ती लगाकर लोगों को चूना लगाता था ये शख्स

यूपी पुलिस ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. ये ठग अपनी लाल बत्ती लगी लंबी गाड़ी, उस पर लगे तिरंगे झंडे और चेयरमैन की नंबर प्लेट लगाकर लोगों को प्लाट आवंटित कराने, सरकारी नौकरी दिलाने और फर्जी डिग्री दिलाने के नाम पर धोखा देता था.

Advertisement
X
पुलिस ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया
पुलिस ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया

यूपी पुलिस ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. ये ठग अपनी लाल बत्ती लगी लंबी गाड़ी, उस पर लगे तिरंगे झंडे और चेयरमैन की नंबर प्लेट लगाकर लोगों को प्लाट आवंटित कराने, सरकारी नौकरी दिलाने और फर्जी डिग्री दिलाने के नाम पर धोखा देता था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरपीएस यादव ने बताया कि बुधवार की शाम क्राइम ब्रांच की टीम थाना सरसावा के अंतर्गत शाहजहांपुर पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रही थी. इसी बीच हरियाणा के यमुनानगर से एक शेवर्ले सेल कार आती दिखाई दी. उस पर लाल बत्ती और तिरंगा झंडा लगा हुआ था.

पुलिस टीम ने उस वाहन को रोककर जब चेक किया तो ड्राइवर ने अपना नाम दीपक कुमार बताते हुए खुद को हरियाणा अर्बन डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (हूडा) का चेयरमैन बताया. पुलिस को संदेह हुआ, क्योंकि हूडा का चेयरमैन हरियाणा का मुख्यमंत्री होता है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर सात ज्वाइनिंग लेटर, 20 अथॉरिटी लेटर, तीन फर्जी मार्कशीट और एक तलवार बरामद हुई. इसके साथ ही लाल बत्ती और चेयरमैन का बोर्ड लगाने के संबंध में जब उससे पूछा गया तो वह सकपका गया. उसने स्वीकार कर लिया कि वह लोगों के साथ ठगी करता है.

पुलिस ने बताया कि ठग दीपक के खिलाफ थाना सरसावा में IPC की धारा 329, 330, 420, 487, 468, 468, 471 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसने बीटेक की पढ़ाई की है. यह गाडी उसके पिता के नाम से है, जो गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है.

Advertisement
Advertisement