दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य पुलिस की वर्दी पहनकर भोले भाले लोगों के साथ ठगी करते थे. यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
कुछ दिन पहले अक्षय कुमार और अनुपम खेर की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था स्पेशल 26 . फिल्म में नकली सीबीआई अधिकारी बनकर 26 लोग ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. वैसे ही गाजियाबाद जिले का यह गैंग नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगता था.
इस गैंग के दो शातिर बदमाशों ने पहले दिल्ली के कश्मीरी गेट से पुलिस की वर्दी खरीदी और शुरू किया ठगी का गोरखधंधा. ये भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे और उनसे रकम ऐंठ लिया करते थे. इस गिरोह के शातिर ठग पुलिस की वर्दी पहनकर अब तक लाखों की ठगी कर चुके हैं.
गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश किया है. दोनों फर्जी पुलिसवाले कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों बदमाशों के पास से पुलिस की वर्दी और हथकड़ी आदि बरामद हुई है.